उत्तराखंड में व्यापार क्षेत्र में हो रहे भारी नुकसान के बीच प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के समक्ष व्यापारियों को आ रही दिक्कतें बताते हुए एक जून से शाम पांच बजे व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की गुहार लगाई। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल को सीएम तीरथ सिंह रावत ने सकारात्मक कार्रवाई का संकेत भी दिया।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष व सलाहकार समिति के चेयरमैन अनिल गोयल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। इसमें कोरोना के कारण कर्फ्यू से उत्पन्न व्यापारियों की सभी समस्याओं से अवगत कराया गया। गुहार लगाई की कि 1 जून से समस्त दुकानें सुबह 9 बजे से 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाए। व्यापारियों के लिए एक राहत पैकेज की घोषणा भी की जाए। महामंत्री नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल प्रतीक कालिया ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठकुराल ने रुद्रपुर व्यापार मंडल की ओर से प्रतिनिधित्व किया।
इस प्रतिनिधिमंडल ने बैंकों की ईएमआई में रियायत से लेकर जीएसटी में ब्याज और पेनाल्टी से लेकर व्यापारियों के दूसरे मुद्दों को रखा गया। इस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्रवाही का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में दून व्यापार मंडल की ओर से सिद्धार्थ अग्रवाल, सुनील मैसून,डीडी अरोड़ा, दीपक गुप्ता ऋषिकेश से जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल,हरिद्वार से जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, नगर अध्यक्ष बीके बृजवासी आदि उपस्थित रहे।