बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष बोले-परिवर्तन के साथ है हम

बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अधिवताओ द्वारा कांग्रेस प्रत्यशी जयेन्द्र रमोला को समर्थन देने की घोषणा की गई। अधिवताओ द्वारा एक स्वर में कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला के समर्थन में नारे बाजी भी की गई।
इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सजवाण द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला को समर्थन दिया गया और कहा गया कि परिवर्तन जरूरी है और इस बार परिवर्तन के साथ है और कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला के साथ है,। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शीशराम कंसवाल, महावीर सिंह नेगी, पीडी त्यागी, जय सिंह, एमपी सिंह, दीपक लोहानी, प्रदीप वर्मा, नत्थन सिंह, केएस कलुडा, रविन्द्र सिंह बिष्ट, अनिल सक्सेना, श्रीप्रसाद जोशी, संदीप पयाल, आशीष बहुगुणा, अशोक डिमरी, पंचम मियां, संदीप पयाल, रोशन व्यास, संजय सचदेवा, सीपी जोशी, मुकेश शर्मा, संजीव पांडेय, राम भटनागर, लक्षमण राणा, राजेश मोहन, पुष्कर बंगवाल, ललित कपरवान, असीम खान, कुलदीप रावत, महेश शर्मा, अभिनव सिंह मलिक, नवीन रतूड़ी, अमित बिरला, विजेंदर कुकरेती, अरुण अग्रवाल, ऋषि अंथवाल, शिवम, सुरेश नेगी, अमर दीप, शरद सक्सेना, अजय कश्यप, अंजू,ज्योति, पिंकी, कृष्णा, शुभम राठी, सौरभ मोघा, प्रियंका, प्रवीण कुमार के साथ सैकड़ो अधिवक्तागण मौजूद रहे।