पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा थाना चौकी के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गणों को उचित दिशा निर्देश देते हुए उपरोक्त क्रम में कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ किया गया। उक्त क्रम में 11 अगस्त को काले की ढाल के पास दो पक्षों के 3 व्यक्तियों को लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों का नाम और पता नाम पता हेमंत सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी मनसा देवी विस्थापित गुमानीवाला, दिशांत पुत्र नासिर निवासी गुर्जर प्लॉट गली नंबर 10 गुमानीवाला, नितिन पुत्र बलबीर निवासी गुर्जर प्लॉट गली नंबर 10 गुमानीवाला।
इसके साथ ही हरिद्वार रोड पर चेकिंग के दौरान राकेश बिष्ट पुत्र चरण सिंह बिष्ट निवासी 34 वीर गब्बर सिंह बस्ती किशनपुर राजपुर रोड थाना राजपुर जनपद देहरादून को मोटरसाइकिल के साथ, अशोक यादव पुत्र रमाकांत यादव निवासी टीएचडीसी कालोनी निवासी इंदिरा नगर ऋषिकेश को स्कॉर्पियो कार पर रोक कर चेक किया गया तो दोनों व्यक्तियों के द्वारा शराब पी हुई है। दोनों व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराकर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान कर दोनों वाहनों को सीज किया गया।