पुलिस ने नाबालिग बच्चे से पूछताछ कर परिजनों के किया हवाले

एक नाबालिग युवक बिना बताए नोएडा से ऋषिकेश पहुंच गया। जल पुलिस के जवानों ने नाबालिग से पूछताछ की और परिजनों के सुपुर्द किया।
आज जल पुलिस एवं आपदा राहत दल को एक नाबालिग युवक त्रिवेणी घाट पर संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसे जल पुलिस एवं आपदा राहत दल द्वारा रोक कर पूछताछ की, तो उस बच्चे की पहचान 14 वर्षीय शिवा पुत्र दिनेश चौहान वर्ष निवासी दादरी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
जल पुलिस के जवान हरीश गुसाईं द्वारा उसके घर वालों का मोबाइल नंबर प्राप्त करके घरवालों से संपर्क किया गया तथा बच्चें के घर वाले तुरंत ही ग्रेटर नोएडा से चौकी पहुंचे और बच्चे को बरामद किया। बताया कि उक्त नाबालिक बच्चा मानसिक रूप से कमजोर लग रहा था। बच्चा मिलने पर परिजनों द्वारा चौकी त्रिवेणी घाट पुलिस, जल पुलिस, एवं आपदा राहत दल की प्रशंसा की गई।