बीती 15 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर चेन लुटने वालों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घटना में शामिल एक अन्य आरोपी को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही। पुलिस का दावा है कि दोनों लुटेरे दिल्ली के कोबरा गैंग के है, इनके कब्जे से पुलिस ने छह सोने की चौन, दो दोपहिया वाहन सहित दो तमंचे भी बरामद किए है।
कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि बीती 15 जुलाई को आरपीएस स्कूल बालाजी बगीचे के समीप से एक महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर सोने की चेन लूट ली थी। इसी तरह ऋषिलोक कॉलोनी स्थित बालाजी बगीचे के समीप से भी एक छात्रा से पिस्तौल की नोक पर सोने की चेन लूट कर बाइक सवार दोनों बदमाश फरार हो गए थे। कोतवाल ने बताया कि दोनों की मामले गंभीर पाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान को तीर्थनगरी तथा आसपास क्षेत्र के करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तथा मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके आधार पर तीन आरोपियों की पुष्टि हुई। इनमें से दो आरोपियों को रूड़की कलियर से गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाल ने आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय मोहम्मद लिंटोन उर्फ हंसमुख पुत्र मोहम्मद शमीम निवासी ग्राम मकुवा, पोस्ट मोईरापुर, थाना मुरारोई, जिला बीरभम पश्चिम बंगाल हाल निवासी शमशाद का किराएदार, नेहरूल बस्ती, मिंटो रोड, थाना आईपी एस्टेट नई दिल्ली तथा 24 वर्षीय मोहम्मद अनवर उर्फ बिहारी पुत्र मोहम्मद कलीम निवासी महाराणा प्रताप चौक, जिला सहरसा, बिहार हाल निवासी किराएदार समसुदीन निवासी गली नंबर जीरो, अली मस्जिद के बराबर में, वजीराबाद, थाना तिमारपुर, नई दिल्ली के रूप में कराई। कोतवाल ने बताया कि घटना में शामिल तीसरा आरोपी मोहम्मद अरशद पुत्र जाकिर अहमद निवासी मकान नंबर 69, गली नंबर दो वजीराबाद, दिल्ली फरार चल रहा है। कोतवाल ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली के प्रसिद्घ कोबरा गैंग के सदस्य है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो दुपहिया वाहन, छह सोने की चेन, दो तमंचे भी बरामद किए है।
लूटी गई चेन को बेचने रूड़की कलियार आ रहे थे आरोपी
कोतवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चौन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी सामान बेचने कलियर क्षेत्र (निकट रुड़की) में आ रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस टीम ने तय स्थान से पहले मेवड़ पुल के पास जाकर चेकिंग अभियान चलाया गया, तो रुड़की की ओर से कलियर आने वाले रास्ते पर बिना नंबर की मोटर साइकिल व जूपिटर स्कूटी को रूकने का इशारा किया। इसी दौरान दो वाहन चालक गाड़ी मोड़ कर भागने लगे तथा हड़बड़ाहट में वहीं गिर गए। इस पर टीम ने दोनों को मौके से पकड़ लिया, जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा।
दोनों की आरोपियों का है आपराधिक रिकॉर्ड
कोतवाली पुलिस के मुताबिक आरोपी लिंटोन उर्फ हंसमुख वर्ष 2012 में दिल्ली से चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। इसके अलावा वर्ष 2016 में थाना दरियागंज नई दिल्ली से दस लाख रुपए की लूट, वर्ष 2017 में दिल्ली रेलवे स्टेशन से पाँच लाख रुपये की लूट में जेल जा चुका है। वहीं, दूसरा आरोपी अनवर उर्फ बिहारी भी वर्ष 2016 में जयपुर (राजस्थान) से
चांदी के व्यापारी से रुपये बीस लाख रुपए लूटने के आरोप में जेल की हवा खा चुका है।
अपराध करने का तरीका
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना करने से पूर्व वह अपनी गाड़ियों की नंबर प्लेट निकाल देते हैं। यदि कहीं चेकिंग होती है, तो अपने गाड़ियों में फर्जी नंबर प्लेट लगा देते हैं। पूछताछ में बताया कि घटना के दौरान स्कूटी की डिग्गी में वह एक जोड़ी कपड़े रखते हैं तथा घटना के बाद पहचान छुपाने को कपड़े बदल लेते है।
कबाड़ से नहीं चला खर्चा तो कर डाली चोरी
पूछताछ में आरोपी मौहम्मद लिटोन उर्फ हसमुख ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2008 में पश्चिम बंगाल से कबाड़ी का काम करने दिल्ली आया था। यहां एक वर्ष कबाड़ी का काम करने के बाद नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में वार्ड ब्वॉय का काम किया। जब खर्चा नहीं चला तो मैने नौकरी छोड़कर चोरी करनी शुरू कर दी तथा दिल्ली में कई स्थानों पर चोरी व लूट की घटना की करीब एक माह उसकी मुलाकात मौहम्मद अनवर उर्फ बिहारी व अरशद से हुई थी। वह भी पूर्व में लूट और चोरी की घटना में जेल जा चुके हैं।