पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के बाद भगोड़ा घोषित हुए हीरा कारोबारी नीरव मोदी को अब भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी को भारत भेजने की मंजूरी दी है।
लंदन की कोर्ट के जज सैमुअल गुजी ने कहा कि मामला रुपये की देनदारी में धोखाधड़ी का है, लिहाजा ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि भारत में निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी, ऐसा संकेत नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि नीरव के खिलाफ पर्याप्त सबूत है और उन्हें भारत जाकर ही इसका जवाब देना होगा।
इस मामले में भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिटेन की कोर्ट से फैसला आने के बाद उसके प्रत्यर्पण को जल्द संपर्क किया जाएगा।