फोटोग्राफी-डे पर छायाकार सम्मानित


फोटोग्राफी-डे पर उड़ान फाउंडेशन ने तीर्थनगरी के छायाकारों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि लोकगायक धूम सिंह रावत, इंडिया गॉट टेलेंट के प्रतिभागी शुभम नेगी और दीपक थापा रहे। फाउंडेशन के निदेशक डॉ. राजे नेगी ने कहा कि फोटोग्राफी एक रचनात्मक कार्य है। इसलिए छायाकारों का सम्मान अहम है। कार्यक्रम में राजा धींगरा, उत्तम असवाल, रवि कुकरेती, सौरभ वर्मा, रोहित सिंह, मनोज नेगी, आशुतोष कुड़ियाल आदि उपस्थित रहे।