जनता खुद तय करे अपनी विधानसभा का घोषणा पत्र-रमोला

एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि हमारी ओर से आपकी आवाज़ हमारी प्रतिज्ञा के नाम से ऋषिकेश का अपना घोषणापत्र जल्दी जारी किया जायेगा। जिसमें ऋषिकेश विधानसभा के लोग तय करेंगे कि ऋषिकेश की मूलभूत समस्याए जिनको आज तक घोषणापत्र से दूर रखा गया, उन्हें घोषणा पत्र में शामिल किया जाये।
रमोला ने बताया कि हमारी पार्टी ने प्रदेश स्तर पर भी घोषणापत्र में आमजन से सुझाव मांगे हैं। साथ ही हमने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान शुरू करने जा रहे हैं जिससे हम आम जनमानस से क्षेत्र हित में उनके सुझाव को अपने प्रतिज्ञा पत्र में शामिल करेंगे।
उन्होंने बताया कि आज हमने इस अभियान के तहत कृष्णानगर कॉलोनी में डोर टू डोर पहुंच कर आम जनमानस से संवाद स्थापित किया व उनसे क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए। रमोला ने बताया कि अपने क्षेत्र की आवाज़ को हमारी प्रतिज्ञा बनाने के लिए सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, ईमेल के माध्यम से भी सुझाव भेज सकते हैं ताकि हम उनकी ज़रूरी आवाज़ को अपने घोषणापत्र में सम्मिलित कर सकें। रमोला ने जानकारी दी कि जल्द ही इस कार्यक्रम का चार्ट जारी किया जायेगा।
आज डोर टू डोर अभियान में बिजेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, बाबूराम, सुनील कुमार, रवि कुमार, जितेन्द्र, शीतल, रामरति देवी, सीमा देवी, रजनी देवी, रवीन्द्र, प्रीति, कुसुम, आकाश आदि शामिल रहे।