कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रुप के प्रांतीय संयोजक डॉ. धीरेंद्र रांगड़ ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर जूनियर और सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी गायन कला प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया।
गायन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान भरत मंदिर इंटर कॉलेज के गोपाल, द्वितीय स्थान शुभम, तृतीय राहुल तथा सांत्वना पुरस्कार संयोगिता व सम्पूर्ण ने प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान पर भरत मंदिर इंटर कॉलेज के राजन खतियान व ऋषभ, तृतीय स्थान पर आईडीपीएल इंटर कॉलेज की कुमारी पूनम व कुसुम कुमारी ने संयुक्त रूप में रहीं सांत्वना पुरस्कार आई.डी.पी.एल. इंटर कॉलेज की सपना तथा भावना ने प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, समाजसेवी गजेंद्र सिंह कंडियाल कंडियाल व उषा भंडारी ने विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
इस अवसर पर विमला रावत उषा अमोला ज्योति शर्मा नीलम मनोरी शिवप्रसाद बहुगुणा, एफ.रहमान आदि उपस्थित थे।