भारती शिक्षा निकेतन चकजोगीवाला ओवर ऑल चैम्पियन

ऋषिकेश।
17वीं ब्लाक स्तरीय एथलैटिक्स प्रतियोगिता में चकजोगीवाला के भारती शिक्षा निकेतन को ओवर ऑल चैम्पियन के खिताब से नवाजा गया। समापन पर विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गुरुवार को श्यामपुर खदरी इंटर कॉलेज में आयोजित डोईवाला ब्लाक स्तरीय एथलैटिक्स प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में डोईवाला ब्लाक के 38 स्कूलों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। चकजोगीवाला के भारती शिक्षा निकेतन ने खेल प्रतिस्पर्धाओं में सर्वाधिक 95 प्रतिशत अंक प्राप्तकर चैम्पियन का खिताब जीता। सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में भारती शिक्षा निकेतन पहले, गुरूराम राय इण्टर कालेज भोगपुर दूसरे, बालक वर्ग में नालन्दा शिक्षण संस्थान व बालिका वर्ग में विवेका अकादमी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। व्यक्तिगत स्पर्धा के बालक वर्ग में गुरूराम राय स्कूल भोगपुर के हिमांशु व बालिका वर्ग में बालावाला इण्टर कालेज की शिवानी ने पहला स्थान प्राप्त किया।

109

निर्णायक मण्डल में जटे सिंह चौहान, सत्यकाम पोखरियाल व टेक सिंह राणा शामिल रहे। मौके पर जिला पंचायत सदस्य सुनीता उपाध्याय, क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन पाण्डेय, बृज मोहन कण्डवाल, राजपाल धमान्दा, मनोज राणा, महावीर उपाध्याय, डी पी पैन्यूली, सत्यवीर सिंह, प्रवेश कुमार, आलोक जोशी, एसएन पाण्डेय आदि मौजूद थे।