शिक्षा और स्वास्थ्य में प्रदेश को बेहतर बनाना हमारा उद्देश्य

ऋषिकेश।
मंगलवार को कैलाशगेट स्थित होटल त्रिहरी का लोकार्पण करने आए हंस कल्चरल सेंटर के संस्थापक मंगला माता व भोले महाराज ने प्रेस से वार्ता की। मंगला माता ने प्रदेश को शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला उत्थान और समाज को नशा मुक्त करने के दिशा में व्यापक स्तर पर काम करने की जानकारी दी। बताया कि उनकी संस्थाएं विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है। प्रदेश में आंखों की समस्याओं को देखते हुए बहादराबाद में आई हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है। हल्द्वानी में पीपी मोड के तहत कैंसर हॉस्पिटल को गोद लिया गया है। सुविधाओं का प्रदेश में ही विकास हो, ऐसी व्यवस्थाऐं विकसित की जा रही है।
टीबी प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को जागरुक करने के साथ दवाई का पूरा कोर्स व विटामिन्स की गोलियां वितरित की जा रही है। हेल्दी स्वर्णिम उत्तराखंड की कल्पना साकार करने को हंस कल्चरल सेंटर गांव-गांव में कार्य करने जा रहा है। उनका सपना है कि प्रदेश के हर घर का नौजवान पढ़ा लिखा और स्वस्थ हो। बालिकाओं की शिक्षा के लिए प्रोत्साहन योजना और हर घर से डॉक्टर व इंजीनियर बनाने का प्रयास हम कर रहे है।
109
रोजगार से रुकेगा गांव का पलायन
मंगला माता ने गांव से पलायन रोकने को जरुरी बताया। कहाकि हमारी संस्था प्रदेश के गांवों में रोजगार के अवसर पैदा करेगी। उन्होंने राजस्थान, कच्छ का उदाहरण दिया। बताया कि हमने वहां मिल्क चिलिंग प्लान के तहत महिलाओं को दो-दो भैंसे दी, आज वहां रोजगार के साथ आर्थिकी रुप से परिवार मजबूत हुआ है। उन्होंने उत्तराखंड के गांवों का अध्ययन करके भौगोलिक परिस्थिति के हिसाब रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कही।

राजनीति में जाने का कोई विचार नही
मंगला माता ने स्पष्ट किया कि उनका और भोले महाराज का राजनीति में जाने का कोई विचार नही है। भाजपा व कांग्रेस, दोनों राजनीतिक दलों से राज्यसभा की सीट का ऑफर होने के सवाल को उन्होंने टाल दिया। कहाकि राज्य के विकास को लेकर हम कार्य कर रहे है। हमारी कोई राजनीतिक इच्छा नही है।