कार के अंदर लाइव आईपीएल मैच में लगा रहे थे आनलाइन सट्टा, पुलिस ने दो को दबोचा


जनपद देहरादून के थाना रायवाला क्षेत्र में आईपीएल मैच में आॅनलाइन सट्टा लगाने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनके कब्जे से कई चीजें भी पुलिस ने बरामद की है।

मुखबिर की सूचना पर रायवाला बाजार स्थित मगन होटल के पास पुलिस पहुंची। पुलिस ने पाया कि यहां एक कार के भीतर दो लोग आईपीएल लाइव मैच देखकर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। साथ ही बरामद माल को सील और बरामद कार को सीज किया है। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने आरोपियों की पहचान राकेश हिंगोरानी और देवेंद्र सिंह सांखला दोनों निवासी सीएचबी थाना चोपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर राजस्थान के रूप में कराई है।

यह सामान हुआ बरामद
11500 नकद, 2 लैपटॉप, 2 लैपटॉप के चार्जर, 4 डाटा केबल, 7 मोबाइल फोन, 3 मोबाइल चार्जर मय डाटा केबल, 2 नोटबुक, 2 पेन, 1 कैब, एक कार बरामद की है।