टेंडर डालने आये ठेकेदार की निविदा फाड़ी!
ऋषिकेश।
सोमवार को बैराज मार्ग स्थित सिचाई विभाग के कार्यालय में टेंडर डालने आये सुशील पाल ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाये है। उन्होंने विभाग पर मिलीभगत कर दो करोड़ रुपये के कार्यों के लिए पूल बांटने का आरोप लगाया। ठेकेदार ने बताया कि वह दोपहर दो बजे विभाग के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने अपनी बोली को लिफाफे में बंद कर पेटी में डालना चाहा तो कुछ लोगों ने उनका हाथ पकड़ लिया। धक्का मुक्की होने पर वहां मौजूद लोगों ने उनका लिफाफा फाड़कर फेंक दिया। जिस समय यह घटना हुयी विभाग के अधिकारी मोके पर मौजूद थे।
बताया कि दो करोड़ रुपये के काम के लिए 700 टेंडर सेल हुये थे। जिसमें से पन्द्रह लोगों ने ही अपनी बोलियों को टेंडर बॉक्स में डाला है। आरोप लगाया कि अधिकारियों से शिकायत की गई तो उन्होंने ऐसी कोई घटना होने से इंकार किया और उन्हें ही धमकाने का प्रयास किया। उन्होने घटनाक्रम की जानकारी एसडीएम ऋषिकेश को लिखित में देकर टेंडरों को निरस्त करने की मांग की है। वहीं, सिचाई विभाग के सहायक अभियंता सुधीर मोहन से इस बाबत वार्ता की गयी तो उन्होंने कैंपस में ऐसी घटना होने से इंकार किया है। बताया कि आज टेंडर कॉल किये गये थे, ठेकेदारों ने अपने टेंडर बॉक्स में डाल दिये है। वहीं, सूत्रों के अनुसार घटना से जुड़ा वीडियों भी वाटसअप में तेजी से फैल गया।