स्वयंसेवियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत
छात्र-छात्राओं ने शहर में स्वच्छता अभियान भी चलाया
ऋषिकेश। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। ऋषिकेश और आसपास के स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान भी चलाया।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को एनएसएस के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने परिसर को स्वच्छ और हरा भरा रखने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने एनएसएस की स्थापना का उद्देश्य स्वयंसेवियों को बताया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी लखविंदर सिंह, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, विनीत सिंघल, विकास नेगी, सुनीलदत्त थपलियाल, संजीव कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश में हंस कल्चरल सेंटर के प्रदीप राणा ने स्वयंसेवियों को समाज की सेवा का संकल्प दिलाया। वक्ताओं ने एनएसएस की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल, महिपाल सिंह बिष्ट, उर्मिला रांगड़, पुष्पलता जोशी, उमा पाटनी, विपिन आदि मौजूद रहे।
रेलवे रोड आदर्श नगर स्थित हरिचन्द गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में प्रबंधक अशोक चन्द जैन ने तुलसी का पौध लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। राखी, सिमरन, पायल, शैवी, मनासी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर प्रधानाचार्य पूनमरानी शर्मा, मंजू बडोला, नीलम गुप्ता, संध्या गुप्ता, विमलेश शर्मा आदि मौजूद रहीं।