श्री गंगा सभा मुनिकीरेती की ओर से पूर्णानंद खेल मैदान में आयोजित नव दिवसीय पंच महापुराण, महारूद्र यज्ञ का पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन व वैदिक मंत्रोच्चार के संग धूमधाम से शुभारंभ हुआ।
नव दिवसीय पंच महापुराण, महारूद्र यज्ञ में सर्वप्रथम गणेश पूजन किया गया, इसके बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण पूर्णानंद खेल मैदान से कलश यात्रा लेकर त्रिवेणी घाट पहुंचे। यहां श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन किया, इसके बाद महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। देवपूजन मूलपारायण के बाद शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कथा वक्ता महामण्डलेश्वर आचार्य भास्कारानन्द महाराज वृंदावन ने बताया कि क्षेत्र की खुशहाली, राष्ट्र की समृद्धि एवं समग्र विश्व मानव कल्याण व कोरोना वैश्विक महामाीरी में दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु यह नवदिवसीय यज्ञ आयोजित किया गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में इस यज्ञ में शिरकत कर महाप्रसाद ग्रहण करने की अपील की। इस दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियों ने श्रद्धालुओं को मोहित किया।
मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, ऋषिकेश मंडी अध्यक्ष विनोद कुकरेती, श्री गंगा सभा मुनिकीरेती-ढालवाला के अध्यक्ष मनीष डिमरी, महिला मोर्चा प्रदेश सचिव बीना जोशी, भगवती प्रसाद भट्ट, रमेश पैन्यूली, दिवस्पति पैन्यूली, शंकर दत्त पैन्यूली, देवेन्द्र दत्त जोशी, सोनू भट्ट, शंकर नौटियाल, जगमोहन कुड़ियाल आदि उपस्थित रहे।