नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट संथापक व पैरा इंटरनेशनल प्लेयर नीरजा गोयल और ट्रस्ट सह संस्थापक नूपुर गोयल ने देहरादून में आयोजित देहरादून हॉफ मैराथन 2022 में प्रतिभाग किया।
देहरादून हॉफ मैराथन 2022 का पैसिफिक मॉल देहरादून में किया गया, इसमें 5, 10 और 21 किमी का मैराथन रखा गया था, जिसमें लगभग 500 सामान्य लोगों के कुछ दिव्यांग महिलाओं में नीरजा गोयल प्रथम स्थान (ऋषिकेश), शिवा द्वितीय स्थान एवं प्रियंका गर्ग तृतीय स्थान ने प्राप्त किया। मैराथन को डीआईजी अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाई। गौरतलब है कि ऋषिकेश से नीरजा गोयल ने लगातार पांचवी मैराथन में प्रतिभाग किया है।