नरेन्द्रनगर राज दरबार से गाडू घड़ा रवाना

ऋषिकेश।
शनिवार सुबह 50 से अधिक सुहागिन महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर नरेन्द्रनगर राज दरबार पहुंचीं। यहां राज पुरोहित संपूर्णानंद जोशी ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद टिहरी की सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह की अगुवाई में ढोल-दमाऊ की थाप पर महिलाओं ने सिलबटे पर पीसकर तिल का तेल का पिरोया। देर शाम आठ बजे गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा राज दरबार से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुई।
इस मौके पर महाराजा मनुजयेंद्र शाह, प्रतापगढ़ की पूर्व सांसद और महारानी की ननद राजकुमारी रत्ना सिंह, व्यवसायी चंद्रवीर पोखरियाल के साथ ही श्री बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के शरद कुमार डिमरी, बुद्धि प्रकाश डिमरी, ऋषि कुमार डिमरी, अरविंद डिमरी, ज्योतिष डिमरी, हेमचंद डिमरी आदि मौजूद रहे। तेल पिरोने वाली महिलाओं में पालिकाध्यक्ष नरेन्द्रनगर दुर्गा राणा, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की पत्नी सुमन उनियाल, सरिता जोशी, दिगंबरी रयाल आदि शामिल रहीं।

कब कहां पहुंचेगा गाडू घड़ा
गाडू घड़ा ऋषिकेश चेला चैतराम धर्मशाला में रात्रि विश्राम के बाद 23 अप्रैल को श्रीनगर के लिए रवाना होगा। यहां रात्रि विश्राम के बाद 24 अप्रैल को डिमर गांव पहुंचेगा। यहां एक सप्ताह तक लक्ष्मी नारायण मंदिर में रहेगा। तीन मई को यहां से जोशीमठ के लिए रवाना होगा। चार को पांडुकेश्वर और पांच मई को कपाट खुलने से बदरीनाथ धाम पहुंचेगा।