मुनिकीरेती पुलिस ने पूर्व सभासद अनुराग पयाल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी पर मारपीट, बलवा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, पुलकित ढींगरा पुत्र सुरेंद्र ढींगरा निवासी राणा प्रताप बाग दिल्ली हाल निवासी तपोवन मुनिकीरेती ने थाने में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अनुराग पयाल पुत्र स्व. ज्ञानेंद्र सिंह निवासी खारास्रोत थाना मुनिकीरेती, रमेश चंद्र कुमाई पुत्र सूरत सिंह कुमार निवासी गंगाक्षेत्र कैलाशगेट, दीपचंद कुमाई पुत्र सूरत सिंह निवासी गंगा क्षेत्र कैलाशगेट, पंकज रावत पुत्र त्रिलोक सिंह रावत गंगा क्षेत्र कैलाश गेट मुनिकीरेती के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148,149,323,504,506,332,353 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि अनुराग पयाल पर पूर्व में आठ मुकदमें पंजीकृत हैं। उसकी ओर से सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ पोस्ट डाली जा रही थी। जिसमें वह लोकल व बाहरी लोगों के बीच तनाव की स्थिति पैदा की जा रही थी।