शीशमझाड़ी निवासी बीना बंगवाल पत्नी संजय ने मुनिकीरेती पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का मोबाइल 25 जनवरी को स्कूटी सवार दो युवकों ने छिन लिया। मामले पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले में गंगा रिसोर्ट रोड कैलाश गेट के पास से समय दो युवकों अश्वनी कुमार पुत्र चंद्रप्रकाश और अमन कुमार गौड़ पुत्र अंगद गौड़ दोनों निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून को अरेस्ट किया गया।
पुलिस ने लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया है।