श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ओवर ऑल चैम्पियन

दो दिवसीय क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन

ऋषिकेश।
दो दिवसीय क्षेत्रीय क्रीड़ा के सीनियर वर्ग 200, 400 व 800 मीटर दौड़ में एसबीएम इंटर कॉलेज के इन्द्रजीत सिंह बालक वर्ग व मंजू गुप्ता बालिका वर्ग में विजेता रहे। 100, 200 व 400 मीटर दौड़ में जूनियर वर्ग बालिका में दीपिका रावत हरिचंद इंटर कॉलेज और बालक वर्ग में आंनद यादव एसबीएम इंटर कॉलेज विजेता रहे। सब जूनियर वर्ग में एसबीएम इंटर कॉलेज के सतेन्द्र गुप्ता विजेता रहे। प्रतियोगिता में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ओवर ऑल चैम्पियन बना।

111

समापन पर मुख्य अतिथि समाजसेवी शोभाराम रतूड़ी व खंड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई। मौके पर प्रधानाचार्य डीबीएस रावत, कै. गोबिन्द सिंह रावत, उषा रावत, विमला रावत, डीपी रतूड़ी, रघुवंश कुमार, पूनम शर्मा, रचना अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, विकास नेगी, नागेन्द्र राजपूत, सुनील थपलियाल, नवीन मैंदोला, सुखदेव कण्डवाल, धनंजय रांगड़, पूनम रावत, रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत, राजीव शर्मा, हरि सिंह, रमेश बुटोला आदि मौजूद थे।