ग्रामसभा छिद्दरवाला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने दो दर्जन से अधिक युवाओं को जिलाध्यक्ष परवादून गौरव चैधरी के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज प्रदेश सहित पूरे देश में आम जन मानस महंगाई और आर्थिक मंदी से तंग आ चुका है वहीं दूसरी ओर युवा वर्ग बेरोजगारी से बहुत परेशान है। जहां एक ओर चुनाव से पूर्व केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार रोजगार देने की बात करती थी परन्तु आज हालत ये है कि रोजगार देना तो दूर रोजगार छीनने की काम कर रही है। भाजपा सरकार के इस रवैये से आज युवा वर्ग परेशान होकर कांग्रेस में अपना भविष्य तलाश रहा है इसलिये बड़ी संख्या में लगातार युवा वर्ग व वरिष्ठ जन कांग्रेस से जुड़ने का काम कर रहा है।
युवा नेता मनोज बिष्ट ने कहा कि मेरा परिवार पीढ़ियों से कांग्रेस से जुड़ा है और आज मुझे भी कांग्रेस परिवार से जुड़कर काम करने का मौका मिला है मैं हर मोर्चे पर संगठन के साथ अपने युवा साथियों के साथ खड़ा रहूँगा।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, जिला महासचिव गोकुल रमोला, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा अंशुल त्यागी, संतोषी शर्मा, आरती माझी, प्रीतिशर्मा, चन्दा कश्यप, जितेन्द्र त्यागी, अमन पोखरियाल, कुंवर सिंह गुसाई, राकेश कंडियाल, कमल रावत, दीपक रावत, धीरज थापा, केके थापा, प्रवीन बिष्ट, मनमोहन डोबलियाल, देव पोखरियाल, कपिल जोशी, हिमांशु जाटव आदि मौजूद थे।
सदस्यता लेने वाले लक्ष्मण कश्यप, मोहित पंवार, बिट्टू प्रसाद, सागर थापा, फिरोज, सुखदीप सिंह, कृष्णा बगियाल, दीपक कश्यप, सूरज कश्यप, महिम मल्ल, शोभित रावत, सुनील तयाल, शुभम बिष्ट, सचिन पुरवाल, साहिल आदि शामिल रहे।