रायवाला थाना क्षेत्र की 12 वर्षीय गुमशुदा बालिका को मात्र 12 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। रायवाला पुलिस की इस उपलब्धि को लोगों को सराहना मिल रही है।
दरअसल, तीन अक्टूबर की रात्रि नौ बजे प्रतीतनगर रायवाला निवासी ललित कुमार ने थाने में बताया कि दोपहर 12 बजे उनकी 12 वर्षीय पुत्री सुनैना घर से बिना बताए कहीं चली गई है काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिली है। मामले को गंभीर पाते हुए थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी ने तत्काल दो टीम तैनात की और पीड़ित के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली। साथ ही आरटी सेट के जरिए समस्त थानों व कंट्रोल रूम को सूचना प्रसारित की। इसके अलावा सोशल मीडिया की भी मदद ली। इसके बाद मात्र 12 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने गुमशुदा बालिका को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश से सकुशल बरामद किया। परिजनों को पुलिस ने सौंपा तो आसपास के लोगों ने पुलिस की मुस्तैदी की जमकर प्रशंसा की।