एमडीडीए (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) ने जयराम आश्रम के समीप आस्था पथ से सटे एक टीन शेड के निर्माण को सीज किया है, एमडीडीए ने निर्माण कार्य को एनजीटी के नियमों का उल्लंघन माना है।
सहायक अभियंता एमडीडीए सुधीर गुप्ता आज अपनी टीम को लेकर जयराम आश्रम के एक टीन शेड निर्माण को सीज करने पहुंचे। सुधीर गुप्ता ने बताया कि उक्त निर्माण प्रदीप नागलिया का है और यह एनजीटी के नियमों के विरूद्ध बन रहा है, जो कि 200 मीटर के दायरे के भीतर है। बताया कि यहां एक पक्का निर्माण भी है, मगर वह पुराना निर्माण है।
यहां के बाद टीम पशुलोक आम बाग के वीआइपी काॅलोनी पहुंची। यहां पूर्व में सील की हुई हरिदास नामक व्यक्ति की बिल्डिंग की जांच की गई। सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता ने बताया कि यह इमारत पूर्व में ही सील कर दी गई थी। बावजूद इसके लॉकडाउन की अवधि में इस इमारत की ऊपरी मंजिल पर निर्माण कराया गया। जांच के बाद रिपोर्ट आयुक्त को भेजी गई हैं