एमडीडीए (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) की टीम ने निर्मल बाग के बी ब्लाक विस्थापित में एक बहुमंजिला भवन को सील किया है। प्राधिकरण के अनुसार यह इमारत बिना नक्शा के निर्माणाधीन थी, जिसे व्यवसाय करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा था।
प्राधिकरण की टीम पुलिस फोर्स के साथ यहां पहुंची। यहां नीरज अग्रवाल नामक व्यक्ति की बहुमंजिला इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था। जिसे पुलिस की मौजूदगी में रूकवाया गया। इसके बाद प्राधिकरण के कर्मचारियों ने इमारत को सील किया।
प्राधिकरण के सहायक अभियंता पीएन बहुगुणा के अनुसार, यह इमारत नीरज अग्रवाल नामक व्यक्ति की है, जिसे प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए बनाया जा रहा था। इसके अलावा इसमें नियमों की भी अनदेखी की गई। बताया कि पूर्व में भी इस इमारत को रोकने के लिए नोटिस दिया जा चुका था, बावजूद इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था। मौके पर जेई अनुज पांडेय, सुपरवाईजर सतीश, एसएन भट्ट सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।