मेयर अनिता ममगाई ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी चैक स्थित निर्माणाधीन हाईटेक शौचालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी सुरभि लोक संस्था के निर्माण कार्य पर संतोष जताया।
स्वच्छ भारत मिशन एवं 14 वित्त आयोग की मदद एवं शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में बनवाए जा रहे शौचालयों को लेकर निगम प्रशासन बेहद गंभीर नजर आ रहा है।
मेयर अनिता निर्माणाधीन शौचालयों की मॉनिटरिंग स्वयं कर रही है। इसी कड़ी में आज दोपहर मेयर अनिता ममगाई ने स्व इन्द्रमणि बडोनी चैक स्थित हाईटेक शौचालय का निरीक्षण किया। बताया कि तीस वर्षों के मेंटेनेंस एग्रीमेंट के साथ हाईटेक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है।जानकारी दी कि अच्छे शौचालय देने का वायदा उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। योजना को जमीनी धरातल पर लाने के लिए कार्य प्रारंभ हो चुका है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सुंदर साफ और स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही उक्त प्रोजेक्ट को पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में तीन हाईटेक और पांच डीलक्स शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है इससे यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे नगर निगम को भूमि उपलब्ध होती रहेगी वैसे वैसे अन्य क्षेत्रों में भी हाईटेक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा।इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एलम दास, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान, स्थानीय पार्षद राकेश सिंह मियां,अनिल ध्यानी, अनिकेत गुप्ता, राजेश गौतम, सुरभी लोक संस्था के चेेेयरमेन आशीष तिवारी, प्रांतीय प्रबंधक विक्रम सिंह आदि मोजूद रहे।