आवास विकास विद्या मंदिर में आयोजित हुआ मातृशक्ति सम्मेलन

आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में आज मातृशक्ति सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, गीता चंदोला (योग शिक्षिका), मनदीप कौर कार्यक्रम अध्यक्षा एवं मीरा रतूड़ी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गायन कर मातृशक्ति का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मीरा रतूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा देनी है, तो उसके लिए घर ही हमारी प्रथम पाठशाला होती है, उसके लिए हमें सभी माताओं को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा। जिसके लिए विद्या मंदिर भी हमारे पाल्य के लिए पूर्ण प्रयासरत है। लेकिन हमें भी अपने पाल्य को संस्कारित बनाने के लिए उसकी कार्यशैली को समझना होगा।
कार्यक्रम में छात्रा महक व साक्षी बर्थवाल ने हमारी लोक संस्कृति पर गीत गाकर सुनाया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने सभी माताओ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बच्चों के शिक्षण व सर्वांगीण विकास में मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है, कोई भी पौधे को सीचने के लिए जिस प्रकार से शुद्ध वातावरण की आवश्यकता होती है उसी प्रकार से बच्चों में नैतिक मूल्यों के सिद्धांतों की नीव मातृशक्ति द्वारा ही रखी जाती है, इसलिये अपने पाल्य के लिए आप सब भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, आप सभी बधाई की पात्र है।
मीनाक्षी उनियाल के चले कार्यक्रम संचालन में आरती बडोनी, अनिल भंडारी, सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, नरेन्द्र खुराना एवं लगभग 95 मातृशक्ति उपस्थित रहे।