आखिरकार कांग्रेस पार्टी का रायवाला प्रतीतनगर में खस्ताहाल सड़क मार्ग को लेकर किया गया आंदोलन जनता के काम आ गया। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने खस्ताहाल सड़क पर ही प्रेसवार्ता कर खुले मंच से दो फरवरी के बाद आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी थी। इसका असर आज देखने को मिला। मौके पर लोनिवि के सहायक अभियंता राकेश कैलकुरा, अवर अभियंता लक्ष्मीकांत गुप्ता व ठेकेदार हरि अग्रवाल मौके पर पहुंचे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पिछले कोई वर्षों से रोड की हालत दयनीय बनी है लोग परेशान हैं परन्तु विधायक जी चादर ओढ़कर सोये हैं लेकिन अब ग्रामीण जाग गये हैं। इसलिये कार्य की गति के साथ साथ गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। इसलिये अगर शीघ्र कार्य की गति नहीं बढ़ाई गई तो तीन फरवरी से हम सड़क पर ही आशियाना बनायेगें जब तक कार्य की प्रगति नहीं हुई।
सहायक अभियंता राकेश कैलकुरा ने कहा कि रोड़ का कार्य शुरू हो गया है जल्द ही तीव्र गति से किया जायेगा साथ ही रोड पर जमें पानी को भी शनिवार से ठेकेदार द्वारा पम्प मशीनों द्वारा निकलवा कर रोड़ के कीचड़ को जल्द खत्म किया जायेगा और जो नाली के गंदे पानी से नालियों का निर्माण किया जा रहा था, उसे रूकवाकर साफ पानी का टैंकर मँगवाकर निर्माण कार्य सुचारू करवाया गया है।
मौके पर स्थानीय निवासी सतीश रावत, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, रविन्द्र बिजल्वाण, शांति सेमवाल, आर्यन गिरी राकेश पोखरियाल, दीपक व महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी व जितेन्द्र त्यागी मौजूद रहे।