हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कालेज के बचाने आगे आएं खरोला

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में सरकारी शिक्षा का स्तर और अधिक गिरता जा रहा है। सरकारी स्कूल और कॉलेजों की स्थिति दयनीय हो चुकी है।
शनिवार को हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कालेज में आयोजित एक बैठक में कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि हरीश चंद बालिका इंटर कालेज ऋषिकेश का जाना माना कन्या इंटर कालेज है। यहां किसी भी प्रकार का बाहरी अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जाएगा। स्कूल की प्रतिष्ठा और मान्यता को बरकरार रखना सभी क्षेत्रवासियों का कर्तव्य है। कहा कि दो साल से कोरोना महामारी के कारण वैसे ही बच्चों के स्कूल न जाने के कारण उनकी शिक्षा में काफी असर पड़ा है, और जब अब स्कूल खुले है तो उसके बाद अतिक्रमण, भूमाफिया द्वारा स्कूल पर दबाव आदि की खबर आ रही है। कहा कि भाजपा शासन में सरकारी संस्थानों में शिक्षा का स्तर जानबूझ कर गिराया जा रहा है। ताकि प्राइवेट संस्थानों को फायदा पहुंचाया जा सके।