उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने आज त्रिवेणी घाट पर मां गंगा से लखीमपुर हिंसा में मारे गए चार किसानों और कृषि क़ानून को रद करने के लिए हो रहे आंदोलन के दौरान मृत हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर खरोला ने कहा कि लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानो पर केंद्रीय मंत्री के बेटे ने गाड़ी से चढ़ाकर उनकी हत्या की हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अभी तक कोई कार्रवाई होती नही दिख रही है। खरोला ने कहा कि जो किसान देश को खाना खिलाता है, भाजपा उन्ही को गाडियों से रौंद रही है। वहीं, घटना में मारे गये किसानों के परिवार से मिलने जाने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है।
खरोला ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्यारी है। उन्होंने कहा कि कृषि क़ानून को रद करने के लिए अभी तक 600 से अधिक किसानो की मौत हो चुकी है, जो पसीना खेतो में फसलो को उगाने में लगता था आज वो पसीना कृषि कानून को रद करने के लिए सड़कों में बह रहा है। कहा कि हर एक कांग्रेस का कार्यकर्ता किसान भाइयों के साथ है।