ऋषिकेश विधानसभा में उजपा के विधायक प्रत्याशी कनक धनाई ने भारी बारिश में भी अपने जन-जन तक पहुंचने के कार्यक्रम को जारी रखा। कनक ने अपने युवा जोश और युवा सोच के साथ लगातार जनता के बीच अपने विचारों को रखा। वहीं, आज स्नान के लिए विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंची देवडोलियों का कनक धनाई ने स्वागत भी किया। इस दौरान उन्होंने कलश यात्रा में भी सहभागिता की। इस दौरान देव डोलियां पर पुष्प वर्षा कर सबकी समृद्धि की कामना की।
उसके बाद गुमानीवाला में एक जनसभा को संबोधित कर जन आशीर्वाद मांगा। कनक धनाई ने कहा कि इस बार ऋषिकेश की जनता ने परिवर्तन का संकल्प ले लिया है। जनता 14 फरवरी को सिलेंडर का बटन दबा कर परिवर्तन पर मुहर लगायेगी। इस दौरान जतिन, अभिषेक, संतोष, शुभम प्रजापति, शिल्पी जदली, किरण, राहुल चमोली, मनीष, वीरेंद्र आदि समर्थक मौजूद रहे।