ज्वेलर्स के मुनिम को गोली मार लाखों के जेवर लूटे

यात्रा बस अड्डा मोड़ के पास बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
ऋषिकेश के व्यापारियों को जेवर डिलीवर करने आए थे जोगेंद्र सिंह
लहूलुहान ज्वेलर्स को सरकारी अस्पताल से जौलीग्रांट किया रेफर

ऋषिकेश।
सहारनपुर से सोने-चांदी के जेवरों की डिलीवरी के लिए पहुंचे ज्वेलर्स को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरों से भरा बैग लूट लिया। दून मार्ग पर दिनदहाड़े हुई इस वारदात से शहर में सनसनी फैल गई। घायल ज्वेलर्स को आनन-फानन में राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जौलीग्रांट के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार, सहारनपुर के देवबंद निवासी जोगेंद्र सिंह (29) पुत्र सुमेर सिंह सोने-चांदी के जेवरों की डिलीवरी के लिए बुधवार सुबह सवा सात बजे सहारनपुर से रोडवेज बस में सवार होकर ऋषिकेश के लिए निकले थे। सुबह साढ़े दस बजे के आसपास जैसे ही वह बस अड्डा मोड़ पर उतरे तो बाइक से पीछा कर रहे बदमाशों ने जोगेंद्र को रोक लिया और जेवरों से भरा बैग लूटने लगे। लेकिन, जब जोगेंद्र ने बैग नहीं छोड़ा तो एक बदमाश ने पिस्तौल से उन पर फायर झोंक दिया और गोली सीधे उनके गर्दन के पास जा लगी। इससे जोगेंद्र सड़क पर गिर पड़े और बदमाश मौके पर पिस्तौल छोड़ जेवरों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

103

स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी और बुरी तरह घायल ज्वेलर्स को राजकीय अस्पताल पहुंचा दिया। इस घटना के तुरंत बाद एसपी देहात श्वेता चौबे, डीएसपी सीडी अंथवाल, कोतवाल वीएस गोसाईं और एसएसआई गजेंद्र बहुगुणा अस्पताल पहुंच गए। यही नहीं, एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने ऋषिकेश पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सहारनपुर स्थित सर्राफा बाजार के कारोबारी राजकुमार जैन उर्फ गप्पी के साथी जोगेंद्र स्थानीय व्यापारियों को सोने-चांदी के जेवरों की डिलीवरी करते हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।