प्रसिद्ध समाजसेवी जयदत्त शर्मा की स्मृति में एक माह तक निशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरूआत 29 मई से होगी, जिसमें 10 हजार लोगों की निशुल्क रक्त जांच की जानी है। यह जानकारी जयदत्त शर्मा फाउंडेशन के डायरेक्टर व कार्यक्रम के संयोजक प्रतीक कालिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताई।
बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मासिक कैंप का आयोजन किया जा रहा है, चरणबद्ध श्रंखला में 30 जून तक नगर निगम क्षेत्र की विभिन्न मलिन बस्तियों सहित विभिन्न वार्डो में क्षेत्रीय पार्षदों, सामाजिक संस्थाओं एवं समाजसेवियों के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक प्रतीक कालिया ने बताया कि कई चरणों में आयोजित होने वाले कैंपों के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए एक टास्क फोर्स भी गठित की गई है। जिसका संयोजक नितिन सक्सैना को बनाया गया है। बताया कि विभिन्न आयोजित होने वाले कैम्पों के दौरान बतौर मुख्यातिथि
वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कृषि मंत्री गणेश जोशी सहित प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर प्रदीप कोहली, इन्द्र गोदवानी संजय व्यास, श्रवण जैन आदि उपस्थित रहे।