उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के बजाए संघ लोक सेवा आयोग करे भर्ती


उत्तराखंड जन विकास मंच ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को समाप्त कर संघ लोक सेवा आयोग से भर्ती प्रक्रिया करवाने की मांग राज्यपाल से की है। उन्होंने इस बावत राज्यपाल को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भी भेजा है।

मंच अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक कुल 6 परीक्षाएं ही संपन्न हुई है, जिसमें पीसीएस की अंतिम परीक्षा 2016 मैं संपन्न हुई। इसके पश्चात आयोग द्वारा ना तो कोई विज्ञप्ति प्रकाशित हुई और ना ही भविष्य में किसी प्रकार की विज्ञप्ति निकलने की उम्मीद नजर आ रही है। इस प्रकार परीक्षार्थियों की आयु निकल गई है, इसमें सारा दोष लोक सेवा आयोग का है और इसका खामियाजा प्रतियोगी परीक्षा दे रहे छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।

इस अवसर पर अधिवक्त शैलेंद्र चैहान, चंदन सिंह राणा, सुनील नवानी, अनिल सक्सेना, भूपेंद्र कुकरेती आदि उपस्थित थे।