मातृत्व अवकाश बढ़ाने पर पीएम का आभार जताया

ऋषिकेश।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मातृत्व अवकाश की अवधि बढ़ाने पर भाजपा महिला मोर्चा परवादून ने केन्द्रीय नेतृत्व को पत्र भेजकर संगठन व सरकार का आभार जताया है।
शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा परवादून की जिलाध्यक्ष अनिता ममगाईं ने बताया कि केन्द्रीय सरकार ने मातृत्व अवकाश की अवधि बढ़ा दी है। अब महिलाऐं घर में रहकर ही शिशु की देखभाल और अच्छी तरह कर सकेगी। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र भेजकर संगठन और सरकार का धन्यवाद दिया है।
110
इस मौके पर मंजू नेगी, अनीता तिवाड़ी, अनीता प्रधान, शैलेन्द्र कौर, सुनीता थापा, अंजू ध्यानी, पुष्पा मित्तल, कमला गुनसोला, संगीता रानी, अनीता बहल, राजकुमारी जुगरान, गुड्डी कलूड़ा, उषा जोशी, कमलेश जैन आदि मौजूद रही।