ऋषिकेश।
दो मासूम बहनों की हत्या के मामले में शनिवार को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चार साल की मासूम के साथ हत्या से पहले दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस हत्या के आरोपी गुरुद्वारे के सेवादार को गिरफ्तार कर चुकी है।
श्यामपुर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर दो मासूमों की हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर गुरुद्वारे में सेवादार व पाठी का काम करने वाले स. भगवान सिंह पुत्र छोटे सिंह निवासी गुमानीवाला श्यामपुर को गिरफ्तार कर लिया था। घटनास्थल पर मृतक बालिका की मुट्ठी में आरोपी के सिर और दाढ़ी के बाल मिले थे। अपने बचाव में बालिका ने आरोपी के साथ संघर्ष भी किया था, जिससे आरोपी के चेहरे में नाखून के निशान थे। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चार वर्ष की मासूम की हत्या से पूर्व दुष्कर्म की पुष्टि हुई।
एएसपी व कोतवाली प्रभारी निहारिका भट्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद आरोपी परवान च्सह के खिलाफ दर्ज मामले में दुष्कर्म और पोस्को से संबंधित धारा जोड़ दी गई है। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश पर जेल में जाकर ही आरोपी से विवेचनाधिकारी पूछताछ करेंगे।
दो मासूमों की हत्या के रोज पुलिस ने जब गुरुद्वारे के सेवादार भगवान सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो वह शुरू से ही पुलिस को भ्रमित करता रहा। एसएसपी निवेदिता कुकरेती, एसपी देहात सरिता डोभाल, एसपी क्राइम धीरेंद्र गुंजियाल व एएसपी निहारिका भट्ट ने आरोपी से पूछताछ की थी। आरोपी यह आरोप लगाता रहा कि बालिका ने उसकी पगड़ी से छेड़छाड़ की थी। जिससे गुस्सा होकर उसने उसकी हत्या कर दी। हालांकि पुलिस के गले यह कहानी नहीं उतर रही थी।
पुलिस का मानना है कि आरोपी पहले से ही बालिकाओं पर बुरी नजर रखता था। घटना के रोज वह उनके कमरे में घुसा और उसने छोटी बहन के साथ दुष्कर्म किया। इस बीच बड़ी बहन वहां पहुंच गई और उसने छोटी बहन को छुड़ाने की भी कोशिश की। इस बीच अपनी पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने दोनों को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।