फुटकर फल व सब्जी विक्रेता समिति के स्थान चयन को लेकर नगर निगम ऋषिकेश के विरुद्ध सब्जी विक्रेताओं का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।
समिति के संरक्षक आशुतोष शर्मा ने बताया कि कॉविड 19 के बाद से अधिकांश चयनित फल व सब्जी विक्रेता रोजगार विहीन है जिसके संदर्भ में नगर निगम ऋषिकेश द्वारा संवेदनहीन रवैया अपनाया हुआ है। जिससे इनके परिवार को अपनी आजीविका चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है इसके विरोध स्वरूप कल 15 मार्च 2021 को सब्जी व फल विक्रेता सुबह 10 से 12 बजे तक चिता पर लेट कर आंदोलन करेंगे।
समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर निगम प्रशासन से उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की प्रार्थना की परंतु निगम प्रशासन द्वारा इनकी जायज मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
इस अवसर पर समर्थन देने वालों में सुरेंद्र कुलियाल वंदे मातरम, कैलाश चंद्र साहनी, सनी जायसवाल, सुभाष गुप्ता, गणेश गुप्ता, राधा कृष्ण, मनोज साहनी, शंकर साहनी, सुरेश साहनी, राजेश गुप्ता, अजय, देवेंद्र कुमार, हरिश्चंद्र, सोनू गुप्ता, मनोहर गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, राम महेंद्र, विजय, ऋषि राम गोसाई, मनीष गुप्ता, मुन्ना, दीनानाथ राजभर, भरत साहनी, कीमत, विनोद, मनभोग गुप्ता, विनोद वर्मा आदि उपस्थित थे।