आईडीपीएल की 899 एकड़ भूमि का किया जा रहा सर्वे
ऋषिकेश।
वन विभाग की संयुक्त टीम ऋषिकेश आईडीपीएल की 899 एकड़ भूमि का रिकार्ड खंगालने में जुटी हुई है। मौके पर वन सर्वेयर के अधिकारी कुल भूमि की नाप जोख में जुटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आईडीपीएल की भूमि पर किसी अन्य ने अपनी भूमि होने का दावा किया है जिस पर आईडीपीएल और वन विभाग की टीम तथ्य जुटाने में लगी हैं। गौरतलब है कि आईडीपीएल की भूमि वन विभाग द्वारा लीज पर हस्तांतरित की गई थी। भूमि आईडीपीएल को लगभग 99 वर्षों की लीज पर दी गई है। ऐसे में किसी अन्य का आईडीपीएल की भूमि पर अपना हक जताना वन विभाग के लिए नया सिरदर्द बन बैठा है। इसके लिए विभाग उस व्यक्ति को कानूनी रूप से स्पष्ट रिपोर्ट भेजना चाहता है। चार दिनों तक चलने वाले इस सर्वे में आईडीपीएल के अधिकारी भी मौजूद रहे। ऋषिकेश के रेंजर गंगा सागर नौटियाल ने बताया कि इन दिनों आईडीपीएल में भूमि का सर्वे किया जा रहा है। सर्वेयर वीरेन्द्र पाण्डेय की देखरेख में जांच पड़ताल की जा रही है।