ऋषिकेश व्यापार महासंघ में राजनीतिक रोटियां सेकी जा रही थी। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बड़ा और पुरातन संगठन है, जो व्यापारियों के हितों के लिए ही काम करता है। यही कारण है कि मैं ऋषिकेश व्यापार महासंघ को छोड़कर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल में संजय व्यास और प्रतीक कालिया को अपना समर्थन दे रहा हूं। यह बात आज प्रेसवार्ता के दौरान ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने कही।
दरअसल आज हितेंद्र पंवार अपने 30 व्यापारिक साथियों के साथ अध्यक्ष प्रत्याशी संजय व्यास और महामंत्री प्रत्याशी प्रतीक कालिया को समर्थन देने पहुंचे। सभी समर्थन प्राप्त साथियों का दोनों प्रत्याशियों की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उधर, व्यापारी संदीप गुप्ता ने कहा कि संजय व्यास और प्रतीक कालिया का प्रदेश की राजनीतिक लोगों से भी अच्छी पकड़ है, जिसका फायदा व्यापारियों के हितों के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा दोनों प्रत्याशियों को हर वर्ग के व्यापारी का समर्थन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हितेंद्र पंवार के समर्थन से दोनों प्रत्याशियों की जीत का अंतर अब और भी बढ़ जाएगा।
उधर, रियल एस्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कोठारी ने कहा कि हमारी यूनियन के सभी 125 सदस्य संजय व्यास और प्रतीक कालिया के साथ है, उन्होंने दम भरते हुए कहा कि दोनों प्रत्याशियों की जीत भारी अंतर से होगी।
इस मौके पर चुनाव संयोजक जगमोहन सकलानी, प्रत्याशी संजय व्यास, प्रतीक कालिया, कमल जैन, इंद्र कुमार गोदवानी, संजय पंवार, जितेंद्र पंवार, राजीव खुराना, हरीश गावड़ी, राजीव गावड़ी, देवव्रत अग्रवाल, एडवोकेट महेश शर्मा, मीडिया प्रभारी धीरज मखीजा आदि उपस्थित रहे।