जनवरी माह में गुरु पर्व पर होने वाले स्वास्थ्य मेले की तैयारी के लिए आज गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब में शहर के सम्मानित लोगों की बैठक बुलाई गई। जिसमें सभी ने अपने विचार रखे और स्वास्थ्य मेले में अपना सहयोग देने की बात कही।
प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि सिख कौम सदैव से गरीबों पिछड़ों और मजबूर लोगों की मदद के लिए हमेशा मजबूती से खड़ी रहने का काम करती है। इसी श्रृंखला में जब कोरोना महामारी आई तो गुरुद्वारा समिति ने बढ़-चढ़कर गरीबों असहाय लोगों की मदद की। उन्होंने बताया कि अब कमेटी गुरु पर्व के पावन अवसर पर स्वास्थ्य मेला लगा कर हिंदुस्तान के बड़े-बड़े डॉक्टरों को बुलाकर ऋषिकेश क्षेत्र के गरीब व मजबूर और असहाय लोगों की मदद करने का काम कर रही है।
राजपाल खरोला ने बताया कि आने वाले इस पर्व में हम सब बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएंगे। नगरवासियों ने यह आश्वासन कमेटी को दिया है।