तीर्थनगरी का आवास विकास में शिवा इन्क्लेव में एक बार फिर गुलदार देखा गया। यहां पिछले कई सालों से गुलदार की आमद देखी जा रही है। बावजूद वन विभाग गुलदार को कभी भी रेस्क्यू नहीं कर पाया है। वहीं गुलदार की एक बार फिर धमक से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सन्नाटे के साथ लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर है।
वन विभाग के मुताबिक आज सुबह करीब साढ़े स्थानीय नागरिक चंद्रशेखर ने सूचना दी कि कॉलोनी में गुलदार घूम रहा है। सूचना पाकर वनकर्मी शिवा इन्क्लेव गली नंबर 3 में पहुंचे। यहां खौफजदा लोग घरों में दुबके मिले। सशस्त्र वन कर्मियों ने गुलदार की पुष्टि के सर्च आपरेशन चलाया, तभी गुलदार एक कोठी की बाउंड्रीवाल को लांघते हुए लंबे समय से बंद पड़ी स्ट्रर्डिया फैक्ट्री के अंदर जा घुसा। गुलदार का यह दृश्य मार्ग किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। वनक्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शिवा इन्कलेव में गुलदार के सक्रिय होने के बाद सुबह शाम गश्त बढ़ा दी है। लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की गई है।
स्थानीय पार्षद विकास तेवतिया ने वन विभाग ने सक्रिय गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।