मुनिकीरेती नगर पालिका परिषद ने आज पूरे क्षेत्र में महा सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। इसके तहत सभी 11 वार्डों में पालिका की टीम ने छिड़काव किया और कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया।
पालिका की टीम ने कैलाश गेट, भजनगढ़, शीशमझाड़ी, चैदहबीघा, आनंद विहार, ढालवाला, दून विहार आदि क्षेत्र में सेनेटाइजेशन किया। लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील भी की गई। अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने बताया कि पालिका कोरोना से बचाव के लिए लगातार सेनेटाइजेशन में जुटी है। मौके पर स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सतेंद्र थपलियाल, रंजन कंडारी, सफाई नायक देवेंद्र, मायाराम, राजू, महिपाल, महेश कुमार, अशोक कुमार आदि शामिल रहे।