सपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल यादव ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में सपा का वनवास खत्म होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद से लगातार उत्तराखंड मे समाजवादी पार्टी जनता के बीच जा रही है। बताया कि 2004 मे हुए लोकसभा चुनाव मे सपा ने हरिद्वार लोस चुनाव में जीत हासिल की थी। इसलिए सपा उत्तराखंड में लगातार जनसमस्याओं के लिए मुखर होकर कार्य कर रही है। इस बार विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सपा ने तैयारी तेज कर दी हैं। अतुल यादव ने कहाकि सपा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करा रहे है। ताकि सपा की तरफ लोगों का रुझान बढ़ सके और सपा पिछले सालों का बनवास तोड़कर फिर से अपनी जगह बना सके।
गैरसेण मण्डल को लेकर अतुल यादव ने कहा की सरकार का ये फैसला स्वागत योग्य है लेकिन सरकार को चाहिए था की गैरसेण को कमिश्नरी बनाने से बेहतर तो ये होता की सरकार उत्तराखंड मे नए जिलों का निर्माण करती ताकि उत्तराखंड के विकास मे चार चांद लगते। उन्होंने ऋषिकेश को लेकर सरकार से मांग की है कि सरकार ऋषिकेश को जिला घोषित करे।