आईडीपीएल क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार-जयेन्द्र रमोला

नगर निगम क्षेत्र में आईडीपीएल क्षेत्र को सम्मिलित करने को लेकर आवासीय कल्याण समिति द्वारा दिये जा रहे एक दिवसीय धरने को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने अपना समर्थन दिया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक ओर भाजपा जन आर्शीवाद कैली के माध्यम से जनता का आर्शीवाद मांग रही है। वहीं दूसरी ओर अपनी मूलभूत समस्याओं के लिये लोगों को धरने में बैठना पड़ रहा है। आज आईडीपीएल में रहने वाले लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। ये लोग ना तो नगरीय क्षेत्र में नाही ग्रामीण क्षेत्र में शामिल हैं। ऐसे में यहां रह रहे लोगों को अपनी समस्याओं के लिये संघर्ष करना पड़ता है। जबकि कभी आईडीपीएल ऋषिकेश के व्यापार की रीढ़ होता था, परन्तु आज सालों से बैठें जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यहां की स्थिति बद से बदतर हो रही है। रमोला ने अपना व कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन धरने को देते हुऐ कहा कि इस लड़ाई के लिये किसी भी स्तर पर जाकर अगर आंदोलन करना पड़ेगा, तो हम तैयार हैं।
धरने पर बैठने वाले समिति के सचिव सुनील कुटलैहडिया, रामेश्वरी चौहान, नीलम चंदानी, मौली कर्माकर, सूरज कुकरेती, सुमित्रा बिष्ट थे। जबकि धरना स्थल पर बढ़ी संख्या में महिलायें व वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।