हर माह चन्द्रेश्वर नगर स्थित हिमालयन अस्पताल के सेंटर में आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर
मुख्य अतिथि एसआरएसयू के कुलपति डा. विजय धस्माना ने हिमालयन अस्पताल में अलग कांउटर व इलाज में छूट देने का भरोसा भी दिलाया
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने 28वां स्थापना दिवस मनाया
ऋषिकेश।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ऋषिकेश की ओर से 28वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसआएसयू के कुलपति डा. विजय धस्माना ने हर माह वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण करने, हिमालयन अस्पताल में अलग काउंटर खोलने व इलाज में छूट प्रदान करने की संगठन की मांग को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव की समाज को आवश्यकता है। सामाजिक जीवन के मूल्यों में हो रहे ह्रासमेंट को वरिष्ठ नागरिक ही रोक सकते है।
कार्यक्रम में विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों से समाज को दिशा देने की अपील की। कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज का महत्वपूर्ण अंग है।
नगर पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने संगठन की मांग पर गंगानगर के पार्क को वरिष्ठ नागरिकों को सौंपने की बात कही। कहा कि इसके लिए वह नगर पालिका बोर्ड में प्रस्ताव लायेंगे। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने वरिष्ठ नागरिकों को समाज का अभिन्न अंग बताते हुए धरोहर बताया। कहाकि वरिष्ठ नागरिक सेवानिवृति के बाद सामाजिक मुद्दों पर कार्य करें, जिससे कि समाज में नवक्रांति का सृजन हो सकें। उन्होंने संगठन को पांच हजार रुपये की अनुग्रह धनराशि भी दी।
उत्तराखंड बोर्ड में नगर के 11 विद्यालयों के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड क्वींज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अदिती धस्माना को भी संगठन ने सम्मानित किया। इससे पूर्व सन साइन स्कूल व संस्कार एकेडमी के बच्चों ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संगठन के अध्यक्ष कमला प्रसाद भट्ट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने संगठन के विस्तार की आवश्यकता करने पर जोर दिया। कहा कि पूर्व सैनिकों को भी संगठन से जोड़ने के लिए मुहिम चलाई जायेगी। संचालन महाचिव सतेन्द्र कुमार ने की।