गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर की बैठक

गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति ढालवाला द्वारा माह जनवरी 2023 में दो दिवसीय लोक संस्कृति कार्यक्रम आयोजित करेगी।
गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति ढाल वाला द्वारा जनवरी 2023 में दो दिवसीय लोक संस्कृति कार्यक्रम के संदर्भ मे आसाराम व्यास के संरक्षण में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के महासचिव विशाल मणि पैन्यूली एवं संयोजन गजेंद्र कंडियाल द्वारा की गई। बैठक में सुरेंद्र सिंह भंडारी, घनश्याम नोटियाल, धनीराम बिंजोला, रवि नोटियाल, महिपाल बिष्ट,के डी व्यास, निर्मला शर्मा, शशि कंडारी ने अपने विचार व्यक्त किए
उक्त बैठक मे समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि दिनांक 2 जनवरी 2023 से 3 जनवरी 2023 तक दो दिवसीय लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उत्तराखंड की लोक गाथा पर आधारित वीर भड़ माधो सिंह भंडारी नाट्य मंचन आयोजित किया जाएगा। साथ ही स्थानीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा लोक संस्कृति कार्यक्रम के साथ समाज मे श्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रतिभा संवर्धन सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।