गंगा स्वच्छता को उठे हजारों छात्रों के हाथ, शपथ ली

ऋषिकेश।
सोमवार को त्रिवेणी घाट के गंगा तट पर ऋषिनगरी के 19 स्कूलों के छात्रों ने गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ ली। आयोजक आरपीएस के तत्वावधान में नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र सुबह आठ बजे ही गंगा तट पर पहुंचने लगे। करीब तीन हजार छात्रों को हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शपथ दिलाई। उन्होंने दूसरों को भी जागरूक करने और गंगा की स्वच्छता के लिए काम करने की छात्रों को शपथ दिलाई।
हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि गंगा हमारी आस्था है। हमने गंगा को मां कहा है, ऐसे में मां को प्रदूषण से मुक्त करने की हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इससे पूर्व आरपीएस के छात्रों ने नाटक के माध्यम से गंगा स्वच्छता का संदेश दिया। नगर पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा और न्यायाधीश उदय प्रताप सिंह ने भी छात्रों का उत्साह बढ़ाया। संचालन स्कूल के प्रबंधक वीएन खन्ना और प्रधानाचार्य एसएस भंडारी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य गीता बेदी, कमांडर अजय धीर, विनोद अग्रवाल, अशोक जैन, डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य शिव सहगल, दून इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य सुनिता, एसजीआरआर के प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज, एसबीएम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र जोशी, एनडीएस, मां आनंदमयी, फुटहिल्स, ओमकारानंद, मॉडर्न स्कूल, हैपी होम, केन्द्रीय विद्यालय आदि स्कूलों के छात्र और प्रधानाचार्य मौजूद रहे।