रंग-बिरंगी राफ्टों से अटी गंगा

ऋषिकेश।
रविवार को योग महोत्सव में आये साधकों ने भी राफ्टिंग का आनंद लिया। तीन सौ से अधिक राफ्टें गंगा में उतारनी पड़ी। दिनभर गंगा रंगबिरंगी राफ्टों से अटी रही। शिवपुरी से ऋषिकेश के बीच सबसे अधिक राफ्टें गंगा में चली। दोपहर के समय अधिक दबाव रहा। भीड़ के चलते व्यवसायियों ने भी चांदी काटी। करीब दो सौ से अधिक राफ्टिंग कंपनियां गंगाघाटी में व्यवसाय से जुड़ी है। जिनकी करीब चार सौ से अधिक राफ्टें है। राफ्टिंग व्यवसायी भगवती प्रसाद कहते है कि वीकेंड पर अधिक पर्यटक गंगाघाटी आते है। लेकिन इन दिनों योग महोत्सव में आये देशी-विदेशी सैनानी भी राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे है। जिससे घाटी में चहलकदमी बनी है।