पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गाँधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस जन सहायता कार्यालय श्यामपुर में उनके चित्र पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी बचपन से ही सामाजिक रूप से समाज की सेवा में अग्रसर रहती थी और वह एक क्रांतिकारी के रूप में आजादी की लड़ाई में शामिल होती थी। उनके कार्यकाल में उन्होने पाकिस्तान को ऐसा जख्म दिया है जिसकी टीस हमेशा उसको महसूस होती रहेगी।पाकिस्तान के लिए यह जख्म 1971 के बांग्लादेश युद्ध के रूप में था जिसके बाद पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए। पाकिस्तान के सैन्य शासन ने पूर्वी पाकिस्तान के नागरिकों पर जुल्म की इंतहा कर दी थी। उसके नतीजे में करीब 1 करोड़ शरणार्थी भागकर भारत में चले आए थे। बाद में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ जिसमें न सिर्फ पाकिस्तान की शर्मनाक हार हुई बल्कि उसके 90,000 सैनिकों को भारत ने युद्धबंदी बनाया था और आज की सरकार कार्यवाही करने की बजाये केवल बयान बहादुर के रूप में कार्यक्रम रही है ।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांता प्रसाद कंडवाल और बेघर कांग्रेस प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजयपाल रावत ने कहा कि आज भाजपा कांग्रेस के किये कार्यों पर अपना नाम लिखवाकर अपने कार्यों के रूप में प्रचारित करने का कार्य कर रही है और स्वयं की कोई उपलब्धि नहीं है इसी प्रकार ऋषिकेश विधानसभा में भी पिछले साढे तेरह सालों से निर्वाचित विधायक ने भी धरातल पर कोई कार्य नहीं किये और विधानसभाकी दयनीय स्तिथि बनाई हुई है जोकि शर्मनाक है।
मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवी व्यास, पूर्व प्रधान मुनेन्द्र रयाल, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह, उप प्रधान रोहित नेगी, गब्बर कैंतुरा, सोहन सिंह रौतेला, खेम सिंह बिष्ट, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चैहान, वीरेंद्र सिंह, आनंद सिंह, देव पोखरियाल, पुनीत गौनियाल, सुमन रावत, जयदेव सिंह, विजेंद्र कुमार, सनमोहन रावत, अर्जुन रांगड़, निर्मल सिंह, रमा चैहान, मनोज गुसाईं, सुन्दरमणी शास्त्री, सतेंद्र रावत, लक्ष्मण चैहान, बीना चैहान, दीक्षा चैहान, हरीश पांडेय, हरेंद्र जेठुडी आदि मौजूद थे।