भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश से विधायक प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में आज ऋषिकेश के श्यामपुर मंडल में आयोजित जनसभा के दौरान हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश व देश के विकास के लिए अभूतपूर्व विकास के कार्य किए हैं।
उन्होंने विधानसभा ऋषिकेश के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में कहा कि विगत 15 वर्षों से ऋषिकेश के विकास में तन मन से समर्पित प्रेमचंद अग्रवाल उन नेताओं में एक है जिनकी बेदाग छवि है इसी कारण वह जनता के लोकप्रिय है।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को लूटने का काम किया, उन्होंने ऋषिकेश से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के बारे में कहा कि वह शुद्ध रूप से भूमाफिया है ऋषिकेश की जनता कभी नहीं चाहेगी कि ऋषिकेश में गुंडाराज आए, इसलिए प्रेमचंद अग्रवाल को जिताना आवश्यक है ताकि ऋषिकेश के जीत के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बने।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा तथा राज्य सरकार द्वारा जनहित में जारी की गई अनेक योजनाओं का भी उल्लेख किया और साथ में कहा है कि इन योजनाओं से आम आदमी लाभान्वित हो रहे हैं।
इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने विगत 5 वर्षों में ऋषिकेश के हर क्षेत्र में विकास को धरातल पर उतारा है जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि आज ऋषिकेश में सड़कों का जाल बिछा हुआ है, शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो रही है, विद्युत बचिंग केबल का कार्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन का प्रत्येक व्यक्ति उनके जीत के लिए अपनी आहुति दे रहे हैं, निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव को भारी अंतर से जीतेगी।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के श्यामपुर मंडल के अध्यक्ष गणेश रावत, पवन पांडे, कमला नेगी, भूपेंद्र रावत, रवि शर्मा, विमला नैथानी, नरेंद्र सिंह रावत, रमन रागढ, रोहित, मधु पोखरियाल, नीलम चमोली, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।