भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने चंद्रेश्वर नगर में आयोजित जनसभा में भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु के राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा सैकड़ों योजनाएं जन कल्याण के लिए संचालित की गई है जिससे गरीब आदमी भी सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल्याण महिला कल्याण एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले करोड़ों लोगों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है जिससे उन सब लोगों का जनजीवन पऊच्चा उठाया गया जो हमेशा दबे कुचले थे। उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की। पांडे ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा इस देश के साथ छलावा किया और केवल एक पार्टी में एक परिवार को बढ़ाने का कार्य किया। पांडे ने अपने संबोधन में कहा है कि गरीबों का कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का उल्लेख करते हुए कहा कि वह बेदाग और साफ-सुथरी छवि के युवा मुख्यमंत्री हैं उनके हाथों को मजबूत करने का मतलब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करना है और यही तभी संभव हो पाएगा जब ऋषिकेश से भारी मतों से प्रेमचंद अग्रवाल को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजेंगे।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा गरीब के कल्याण के लिए कार्य किए हैं लॉकडाउन के दौरान एक लाख लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए जबकि हजारों राशन कीट उपलब्ध कराई, विकास के क्षेत्र में अनेक मापदंड स्थापित किए गए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव धर्म युद्ध है एक तरफ धार्मिक प्रवृत्ति के लोग चुनाव मैदान में हैं और दूसरी तरफ भूमाफिया व गुंडा प्रवृत्ति के लोग हैं ऐसे में जनता निर्णय करेगी और ऋषिकेश की पवित्र सीट को एक बार पुनः भाजपा के झोली में डालेगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, संजय शास्त्री, जितेंद्र अग्रवाल, सरोज डिमरी, पार्षद प्रियंका यादव, शंभू पासवान, तेज बहादुर यादव, कपिल गुप्ता, रामकृपाल गौतम, मोहित राष्ट्रवादी, सतवीर तोमर, सुजीत यादव, चंद्रेश्वर यादव, हैप्पी सेमवाल, दलीप गुप्ता, दिवाकर मिश्रा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।